केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक में योग सप्ताह संपन्न
21 जून को होने वाले 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 15 जून से 21 जून, 2022 तक केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक में योग सप्ताह का आयोजन किया गया।इस उपलक्ष्य में दिनांक 21जू न 2022 को केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने योग प्रस्तुतकर योग दिवस को धूम-धाम से मनाया।
सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक के प्रभारी प्राचार्य श्री तुषार ठोसर ने शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि योग जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण करने का फुल पैकेज है। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य भावनात्मक संतुलन और आध्यात्मिक शांति भी मिलती है। इसलिए योग हमारी दिनचर्या का नियमित और अभिन्न भाग होना चाहिए। स्वागत के पश्चात योग प्रशिक्षिका सुश्री मधू के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों द्वारा संगीतबद्ध योग,योग पिरामिड, प्राणायाम और अन्य महत्वपूर्ण योगासनों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न योगासनों की लयबद्ध प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योग किया गया। 45 मिनट के इस प्रोटोकॉल में आसन प्राणायाम और ध्यान की विभिन्न क्रियाओं का पूरा पैकेज तैयार किया गया है। जो इस वर्ष के थीम मानवता के लिए योग पर आधारित है।
