,न्ब्ब्जन्ल्मल्म.

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूँज’

केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूँज

केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक में दिनांक 26 जनवरी 2024 ई. को गणतंत्र दिवस समारोह बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत माननीय कुलपति(.गा.रा..वि.) अध्यक्ष (विद्यालय प्रबंधन समिति) प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान से हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती शीला त्रिपाठी जी, डॉ. आलोक श्रोत्रिय जी (मनोनीत अध्यक्ष), श्रीमती हिना श्रोत्रिय जी, विद्यालय प्रथम महिला श्रीमती लता जी, कुलानुशासक प्रो. एम. टी. वी.  नागराजू जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य और  विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्ष उपस्थित थे।

स्वागत- भारत स्काउट एंड गाइड की कलर पार्टी द्वारा माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया| माननीय कुलपति और सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा को द्वीपों से प्रज्वलित किया| विद्यालय के प्राचार्य श्री रतन कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश की आज़ादी में अहम् भूमिका निभाने वाले महापुरुषों का वेश धारण कर (प्रतीक के रूप में) उनके विचारों को प्रेषित कर झांकी दिखाई गई| शारीरिक स्वास्थ्य शिक्षक श्री बादल के मार्गदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार परेड किया। परेड के बाद माननीय कुलपति व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला ने बच्चों से भेट भी किया| प्राचार्य जी ने माननीय कुलपति जी को स्मृति चिन्ह स्वरूप अशोक स्तम्भ भेंट दिया|

सांस्कृतिक कार्यक्रम- कार्यक्रम प्रभारी श्री त्रिलोकेंद्र व मंच संचालक श्री त्रिवेन्द्रधर द्वारा बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गयासमारोह में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों जैसे- संविधान की प्रस्तावना (हिंदी व अंग्रेजी), भाषण(श्री सुरेन्द्र यादव), ‘परीक्षा पर चर्चा’ विषय पर नुक्कड़ नाटक, कुचिपुड़ी नृत्य, समूह लोकनृत्य (भारत की संस्कृति को उकेरते हुए),समूह गान ने सभी उपस्थित लोगों को प्रफुल्लित और रोमांचित किया |

माननीय कुलपति जी का संबोधन- प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने गणतंत्र दिवस पर बधाई दी और कहा कि ये आजादी महान देशभक्तों एवं गणमान्य राष्ट्रीय नेताओं के त्याग बलिदान से प्राप्त की गई। गणतंत्र का यह पर्व हम सभी को नई शक्ति, नव उल्लास, नई प्रेरणा दे और हमारे आत्मविश्वास को मजबूत करें। माननीय कुलपति जी की ओजस्वी वाणी में देशभक्ति की भावना ही मुखर रही।

प्राचार्य जी का संबोधन- प्राचार्य श्री रतन कुमार माननीय अतिथियों का अभिनन्दन किया और गणतंत्र के नैतिक मूल्यों को बताते हुए कहा- हमारा कर्तव्य है कि हम देश की प्रगति के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की समृद्धि के लिए सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। अपने वचनों के माध्यम से सम्पूर्ण वातावरण में शहीद देशभक्तों की कभी भूलने वाली यादों को फिर से ताज़ा कर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार प्रगतिशील रहने और अपनी उपलब्धियों में निरंतर इज़ाफ़ा करने की प्रेरणा दी।

धन्यवाद ज्ञापन- विद्यालय के सभी शिक्षकों और कार्यालय का कार्यक्रम की कामयाबी में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के सफलता के अंतिम चरण पर श्री त्रिवेंद्रधर ने कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी शिक्षक, कार्यालय, और विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् मिष्टान्न वितरित किया गया|